शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने 2025-26 सत्र के लिए एचपीसीए डे क्रिकेट अकादमी धर्मशाला में खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल आयोजित करने की घोषणा की है। यह ट्रायल 20 अप्रैल 2025 को सुबह 10:00 बजे एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला (जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) में होगा।
एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने जानकारी दी कि इस ट्रायल में मौजूदा डे अकादमी के खिलाड़ियों के लिए भाग लेना अनिवार्य होगा क्योंकि उनका चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर ही किया जाएगा।

ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्म तिथि 01 सितंबर 2006 या उसके बाद की हो (अंडर-19 वर्ग) और जो वास्तविक हिमाचली हों। पंजीकरण अनिवार्य है तथा बिना पंजीकरण वाले खिलाड़ियों को ट्रायल में प्रवेश नहीं मिलेगा। पंजीकरण फॉर्म ट्रायल के दिन स्थल पर ही उपलब्ध होंगे।
इसके लिए खिलाड़ियों को दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, जन्मतिथि प्रमाण पत्र तथा वास्तविक हिमाचली प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार के यात्रा या अन्य भत्ते का भुगतान नहीं किया जाएगा, और पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
खिलाड़ियों को सफेद रंग की क्रिकेट टी-शर्ट, पतलून, जूते और टोपी पहनना आवश्यक है। साथ ही उन्हें अपने निजी क्रिकेट उपकरण जैसे बैट, पैड, दस्ताने, हेलमेट आदि स्वयं लाने होंगे। खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे ट्रायल शुरू होने से पहले ही आयोजन स्थल पर समय से पहुंच जाएं।