शिमला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के वरुण नेगी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित लेवल-1 अंपायर्स कोर्स को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लिया है। यह प्रशिक्षण और परीक्षा 12 से 15 जून तक गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित की गई थी।
बीसीसीआई का लेवल-1 कोर्स देशभर के भावी अंपायर्स के लिए आयोजित किया जाता है, जिसमें क्रिकेट के नियमों की गहरी जानकारी, व्यवहारिक स्थितियों से निपटने की क्षमता और निर्णय लेने की समझ को परखा जाता है। इस परीक्षा को पास करना अंपायरिंग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है।

वरुण नेगी की इस सफलता पर एचपीसीए ने प्रसन्नता जताई है। संघ के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वरुण नेगी की यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य युवाओं को भी अंपायरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
अवनीश परमार ने बताया कि बीसीसीआई के इस कोर्स में देशभर से चयनित अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। परीक्षा प्रक्रिया में लिखित और व्यवहारिक मूल्यांकन शामिल थे।