हिमाचल के 86 खिलाड़ी 67 लाख रुपये के पुरस्कारों से सम्मानित

Photo of author

By Hills Post

नाहन: हिमाचल प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया है तथा उन्हें 67 लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज हि.प्र युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा सिरमौर जिला के राजगढ़ में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय 14वीं डा. वाई.एस. परमार मैमोरियल ऑल इंडिया वॉलीबाल चैम्पियनशिप का शुभारंभ करने बाद अपने संबोधन में यह बात कही। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय डा. वाई. एस परमार को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करने के उपरांत प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारम्भ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वर्ण पदक विजेताआंे को 10 लाख, रजत पदक विजेताओं को 5 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सेवारत सैनिक श्री विजय कुमार ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलो में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर नया रिकार्ड कायम किया है। इसी तरह, श्री समरेश जंग ने एक रजत व एक कांस्य पदक और श्रीमती मीना कुमारी ने कांस्य पदक जीता। इन सभी खिलाड़ियों को 25 जनवरी, 2011 को हमीपुर में आयोजित हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के दौरान 67 लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में तीन प्रतिशत आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है और अभी तक 256 खिलाड़ियों को रोज़गार प्रदान किया गया है।

प्रो. धूमल ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण स्तर तक गुणात्मक खेल आधारभूत

Demo ---

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों में अग्रणी बनकर उभरा है, और अपनी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए दर्जनों पुरस्कार प्राप्त किए हैं। यह सब प्रदेश के संस्थापक मुख्यमंत्री डा. वाई.एस परमार के कारण संभव हुआ है जिन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से खुशहाल हिमाचल और इसके सुनहरी भविष्य की नींव रखी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड मिलना प्रदेश की एक विशेष उपलब्धि है, जिसके कारण प्रदेश का किसान समुदाय अपने पारम्परिक कृषि व्यवसाय को रोज़गार एवं स्वरोज़गार के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश के बड़े एवं छोटे, दोनों राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है, जो प्रदेश के लिए एक विशिष्ट उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहंुची टीमों का प्रदेश में स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री का सभी टीमों से परिचय करवाया गया तथा उन्होंने प्रारंभिक मैच का आनंद भी लिया।

हि.प्र राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में सिरमौर जिले को राज्य सरकार का विशेष अधिमान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस ज़िले के विकास के लिए विशेष प्राथमिकता प्रदान की है। राजगढ़ में खेल स्टेडियम बनाने के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत करने तथा मल निकासी सुविधा निर्माण का आश्वासन देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

युवा सेवा एवं खेल विभाग के निदेशक श्री जे.आर कटवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि 11 राज्यों की टीमंे इस प्रतियोगिता में भाग ले रहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान खेल बजट के प्रावधान में 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी की गई है और ग्रामीण स्तर पर गुणात्थ्मक खेल अधोसंरचना विकसित की जा रही है। उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों और भावी योजनाओं का ब्योरा भी दिया।

मुख्य संसदीय सचिव श्री सुखराम चौधरी, प्रथम मुख्यमंत्री डा. वाई.एस परमार के पुत्र एवं विधायक श्री कुश परमार, वरिष्इ भाजपा नेता श्री धर्मवीर धामी, ज़िला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती दयाल प्यारी, राजगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश आर्य, राजगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री चतुरधर भंडारी, राज्य वॉलीबाल ऐसासिएशन अध्यक्ष श्री पृथ्वीराज, पूर्व सिरमौर भाजपा अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह तोमर, उपायुक्त सुश्री मीरा मोहंती, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुनीता भारद्वाज और क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।