सोलन : पुलिस थाना नालागढ़ में दर्ज लूट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 24 मार्च 2025 को दर्ज उस शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें ओम प्रकाश निवासी सैणीमाजरा ने अपनी कन्फैक्शनरी दुकान में लूट की घटना की जानकारी दी थी। शिकायत के अनुसार, पिछली रात तीन नकाबपोश युवक तलवार और देसी कट्टे से धमकाकर करीब 35,000 रुपये लूटकर फरार हो गए थे।
घटना के बाद पुलिस ने मामला भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307, 331(4), 3(5) BNS और 25-54-59 Arms Act के तहत दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर 28 मार्च को पहले आरोपी जुझार सिंह (22 वर्ष), निवासी तेलीवाल, को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस की टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए अब दो और आरोपियों हरविंदर सिंह (30 वर्ष), निवासी टिब्बा टपरियां, आनंदपुर साहिब, जिला रूपनगर (पंजाब) और सुखविंदर सिंह उर्फ काला, निवासी तेलीवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नालागढ़ पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।