हिमाचल ने खोया एक और वीर, सियाचिन में अरुण हुए शहीद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

लाहौल-स्पीति : किशोरी गाँव से संबंध रखने वाले वीर सपूत अरुण, सुपुत्र जय सिंह, जो भारतीय सेना की लद्दाख स्काउट यूनिट में अग्निवीर के रूप में भर्ती होकर वर्तमान में सियाचिन ग्लेशियर पर अपनी सेवाएँ दे रहे थे, ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। अरुण की शहादत की खबर मिलते ही न केवल उनके पैतृक गाँव किशोरी बल्कि पूरे लाहौल-स्पीति क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने कहा कि अरुण बचपन से ही देशसेवा की भावना रखते थे और सेना में भर्ती होकर उन्होंने गाँव और क्षेत्र का मान बढ़ाया।

विधायक अनुराधा राणा ने अरुण के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि “अरुण जैसे वीर जवानों की वजह से ही हमारी मातृभूमि सुरक्षित है। उनका बलिदान सदैव याद रखा जाएगा।” विधायक ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं और कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़ी हैं। साथ ही उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को इस कठिन समय को सहने की शक्ति प्रदान करें।

सियाचिन में अरुण हुए शहीद

अरुण की शहादत से क्षेत्र के लोग गर्व और पीड़ा, दोनों का अनुभव कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।