हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में पैराग्लाइडिंग साईट मंजूर

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला को साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग में एक पहचान मिल गई है | राज्य सरकार ने राजगढ उपमण्ड्ल के सेर जगास को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त मानते हुए इस बारे अधिसूचना हाल ही में जारी कर दी है | सरकार ने ऐरोस्पोटर्स नियम के तहत 15 अक्तूबर 2009 को करवाई गई टैस् फलाईटस की रिपोर्ट के आधार पर यह अधिसूचना जारी की है | इस स्थल की खास बात यह है कि उडान भरने के साथ-साथ वापस उसी स्थल पर पैराग्लाइडर उतर सकते है | विशेषज्ञों की मानें तो हिमाचल प्रदेश में पैरागलाइडिंग के लिए इस तरह की साईट कही पर भी उपलब्ध नही है |
15 अक्तूबर 2009 को विदेशी पैराग्लाइडरों के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडर गुरप्रीत ढिढसा ने भी टैस्ट उडाने भरी थी | राजगढ के एस डी एम राजेश कुमार का कहना है कि सरकार से इस स्थल पर मूलभूत सुविधाऐं जुटाने के निर्देश मिले हैं | उधर पर्यटन विकास निगम के निर्देशक अरुण शर्मा का कहना है कि इस स्थल को जल्द ही विकसित किया जाएगा |

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला को साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग में एक पहचान मिल गई है | राज्य सरकार ने राजगढ उपमण्ड्ल के सेर जगास को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त मानते हुए इस बारे अधिसूचना हाल ही में जारी कर दी है | सरकार ने ऐरोस्पोटर्स नियम के तहत 15 अक्तूबर 2009 को करवाई गई टैस् फलाईटस की रिपोर्ट के आधार पर यह अधिसूचना जारी की है | इस स्थल की खास बात यह है कि उडान भरने के साथ-साथ वापस उसी स्थल पर पैराग्लाइडर उतर सकते है | विशेषज्ञों की मानें तो हिमाचल प्रदेश में पैरागलाइडिंग के लिए इस तरह की साईट कही पर भी उपलब्ध नही है | 15 अक्तूबर 2009 को विदेशी पैराग्लाइडरों के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडर गुरप्रीत ढिढसा ने भी टैस्ट उडाने भरी थी | राजगढ के एस डी एम राजेश कुमार का कहना है कि सरकार से इस स्थल पर मूलभूत सुविधाऐं जुटाने के निर्देश मिले हैं | उधर पर्यटन विकास निगम के निर्देशक अरुण शर्मा का कहना है कि इस स्थल को जल्द ही विकसित किया जाएगा |

Photo of author

संजीव अवस्थी

समाचार रिपोर्टिंग में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिमाचल प्रदेश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों में व्यापक योगदान दिया है। पिछले कई वर्षों से, विभिन्न ऑनलाइन समाचार प्लेटफार्मों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और बदलते डिजिटल मीडिया परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाते रहे हैं।