हिमाचल प्रदेश में पैरा ग्लाइडिंग का सबसे उपयुक्त स्थल सैर जगास अनदेखी का शिकार

Photo of author

By Hills Post

नाहन: हिमाचल प्रदेश में पैरा ग्लाइडिंग का सबसे उपयुक्त स्थल अनदेखी का शिकार है। राजगढ के समीप सैर जगास में राज्य का एक मात्र ऐसा पैरा ग्लाइडिंग स्थल मौजूद है जहां से उडान भर कर लैडिंग भी की जा सकती हैं। लेकिन विडंबना यह है कि इस स्थल का दोहन अब तक साहासिक खेल के लिए नहीं किया जा सका है। 15 अक्तूबर 2009 को इस स्थल को पैरा ग्लाइडिंग के लिए ऐरो स्पोटर्स नियम के तहत मंजूरी प्रदान की गई थी उस वक्त अंर्तराष्ट्रीय पैरा ग्लाइडर गुरप्रीत ढिंढसा के अलावा विदेशी पैरा ग्लाइडर्स ने भी इस स्थल से उडानें भरी थी साथ ही इस स्थल को राज्य का बेहतरीन पैरा ग्लाइडिंग स्थल करार दिया था।

दिसंबर 2008 में भी विदेशी पैरा ग्लाइडर्स ने इस स्थल से उडाने भरी थी। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2010 में सैर जगास की साइट को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अधिसूचित कर दिया था। अधिसूचना के बाद प्रोफेशनल पैरा ग्लाइडर्स सैर जग्गास से उडाने भर सकते हैं। राजगढ-सोलन मार्ग पर पबियाना से 6 किलोमीटर की चढाई के बाद इस स्थल तक पहुंचा जा सकता है लेकिन सडक की खस्ताहालत व सुविधाओं की कमी के कारण पैरा ग्लाइडर इस स्थल की तरफ आकर्षित नहीं हो पा रहे है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस स्थल पर चंडीगढ, शिमला, सोलन व देहरादून इत्यादि से एक से चार घंटे के बीच पहुंचा जा सकता है। लेकिन साइट की अधिसूचना जारी करने के बाद सरकार इस स्थल को विकसित करने का प्रयास नहीं कर रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।