शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारामार्च 2024 में वार्षिक परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इसके अंतर्गत साइंस ग्रुप के 100 छात्रों और आर्ट्स एवं कॉमर्स ग्रुप के 100 छात्रों और दसंवी कक्षा के 400 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। बोर्ड ने योग्य छात्रों की सूची (मेरिट लिस्ट) अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर प्रकाशित की है।
मेरिट सूची में शामिल छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक स्वीकृति पत्र (Acceptance Form) और बिल प्रपत्र (Bill Form) वेबसाइट के स्टूडेंट कॉर्नर के “स्कॉलरशिप लिंक” पर उपलब्ध हैं। छात्र इन फॉर्म को डाउनलोड कर, अपने शैक्षणिक संस्थान के प्रधानाचार्य/मुखिया से सत्यापन करवाकर निर्धारित प्रारूप में भरें। इसके बाद यह फॉर्म स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय, धर्मशाला (कांगड़ा) के पते पर 28 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 के बीच जमा करना होगा।

निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन न करने की स्थिति में छात्रवृत्ति का दावा अमान्य होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ फॉर्म का प्रिंट लेकर बोर्ड को भेजना अनिवार्य है।
इस योजना के तहत विशेष रूप से SC/ST और पिछड़े वर्गों के छात्रों के लिए “मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति” का प्रावधान है। इसमें पात्रता केवल उन्हीं छात्रों के लिए होगी, जिन्होंने बोर्ड द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज, जैसे सत्यापित प्रमाण पत्र (Attested Certificates), जमा करना भी अनिवार्य है। यदि किसी परीक्षार्थी ने बोर्ड छात्रवृति के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भरा है तो उसका विवरण हार्ड कॉपी में अवशय दर्शायें। भुगतान के लिए परीक्षार्थी की बैंक कॉपी और आधार की कॉपी साथ लगी होनी चाहिए।
छात्रवृत्ति से जुड़े सभी निर्देश, पात्रता मापदंड और अंतिम मेरिट सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।