सोलन: आउटसोर्स महासंघ सोलन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रधान वीरेंद्र मोहन के नेतृत्व में एक ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से उनके सोलन प्रवास के दौरान दिया। इस मौके पर महासंघ की उपप्रधान पायल, सचिव कोमल समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द आउटसोर्स पॉलिसी बनाई जाए और साथ ही भी मुख्यमंत्री से आग्रह क्या किया है कि बिजली विभाग के मंत्री यह बिजली बोर्ड में अब स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं और इससे बिजली विभाग में सेवाएं दे रहे ऐसे कर्मचारियों को अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है।
जल्द से जल्द बिजली विभाग के पॉलिसी बनाया जाए , नगर निगम में लगे सफाई कर्मचारी व सभी आउटसोर्स कर्मचारी के लिए पॉलिसी बनाएं बनाई जाए। आउटसोर्स महासंघ सोलन ने सभी वर्गों जो आउटसोर्स में लगे हैं उनके लिए पॉलिसी बनाया जाए ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो।