हिमाचल में समारोह के दौरान फायरिंग का वीडियो वायरल, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : मानपुरा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सनसनी फैला दी है। वीडियो में अनिल कुमार उर्फ़ लक्की पुत्र क्रमचंद, निवासी गांव सल्लेवाल डाकघर राजपुरा तहसील नालागढ़, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) एक समारोह में भीड़ के बीच फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। यही नहीं, वीडियो में एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी हथियार लहराते हुए नज़र आ रहा है।

पुलिस के अनुसार, इस हरकत से आम लोगों की जान को ख़तरा उत्पन्न हुआ और समाज में भय तथा दहशत का माहौल पैदा हो गया। शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना मानपुरा में Arms Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो में नज़र आ रहे अन्य अज्ञात व्यक्ति की भी पहचान की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कृत्यों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।