हिमाचल: शातिर ठग पुलिस की वर्दी में कर रहा था वारदातें, तकनीकी जांच से चढ़ा पुलिस के हत्थे

सोलन : पुलिस की वर्दी पहनकर आम जनता को गुमराह कर लूटपाट करने वाले शातिर गिरोह का एक सदस्य आखिरकार बद्दी पुलिस की सूझबूझ और तेज़तर्रार कार्रवाई के चलते गिरफ्त में आ गया है। आरोपी ने अपनी पहचान पुलिसकर्मी के रूप में स्थापित कर भोले-भाले ट्रक चालकों को निशाना बनाया और उनसे नकदी, मोबाइल फोन व बैंक खातों से पैसे लूट लिए। यह गिरोह न केवल बेहद चालाकी से वारदात को अंजाम देता था, बल्कि पुलिस की वर्दी और वायरलैस जैसे उपकरणों की नकल कर लोगों को भ्रमित कर अपनी योजनाओं को अंजाम देता था।

10 अप्रैल 2025 को धर्मवीर पुत्र ख्याली राम, निवासी न्यागल, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) ने थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई कि 8 अप्रैल की रात वह अपने ट्रक HR61C-4834 को हेवेल्स कंपनी यूनिट-II, ठाणा गाँव के गेट के पास खड़ा कर ट्रक में ही सो रहा था। उसी दौरान दो व्यक्ति पुलिस की वर्दी में आए और जबरन उसे ट्रक से नीचे उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। आरोपियों ने धर्मवीर से ₹10,000 नकद और मोबाइल छीनने के साथ-साथ ₹30,500 उसकी बैंक से ट्रांसफर कर लिए।

इसी प्रकार 13 अप्रैल को महादेव गुर्जर, निवासी भिलवाड़ा (राजस्थान), ने भी शिकायत दर्ज करवाई कि 12 अप्रैल को गोदरेज कंपनी के पास उसके ट्रक MH04GF-7601 से उसे जबरन ले जाकर ₹40,000 उसके एटीएम से निकाले गए तथा ₹2,200 नकद भी ले लिए गए।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि उक्त फर्जी पुलिसकर्मियों ने काठा स्थित USV कंपनी के पास एक व्यक्ति से ₹11,000 नकद और झाड़माजरी के पास एक अन्य व्यक्ति से ₹5,000 अकाउंट से ट्रांसफर कर लूट की थी।

इन घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए बद्दी पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया और तकनीकी जांच के आधार पर 13 अप्रैल 2025 को एक आरोपी फतेह सिंह पुत्र जगमिंदर सिंह भुल्लर (उम्र 29 वर्ष), निवासी राणी माजरा, थाना मुल्लांपुर, जिला मोहाली (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया।

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी वारदातों के दौरान चोरी की HP12 नंबर प्लेट का इस्तेमाल करता था और पीड़ितों को भ्रमित करने के लिए अपने मोबाइल पर मोटोरोला वायरलेस पुलिस रेडियो की वीडियो चलाकर दिखाता था ताकि वे उन्हें असली पुलिसकर्मी समझें।

बद्दी पुलिस ने आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश के लिए भी कार्रवाई तेज़ कर दी गई है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।