सोलन : नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत आने वाले नवां ग्राम स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला साइंस टीचर पर शराब पीने और स्कूल परिसर में सोने के गंभीर आरोप लगे। स्थानीय स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) और ग्रामीणों ने मिलकर इस मामले को शिक्षा विभाग के समक्ष उठाया है।
जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान टीचर की पानी की बोतल में शराब जैसी गंध वाला पदार्थ पाया गया, वहीं उनकी गाड़ी से व्हिस्की की बोतल भी बरामद की गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब टीचर इस तरह की हरकतों में लिप्त पाई गई हैं, पिछले वर्ष भी उन्हें क्लास में सोते हुए पकड़ा गया था।

मामला सामने आते ही प्रशासन की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और टीचर को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उन्होंने शराब का सेवन किया है या नहीं।
ग्रामीणों और SMC सदस्यों का कहना है कि यदि शिक्षा विभाग ने इस बार भी कार्रवाई नहीं की और टीचर को स्कूल भेजा गया, तो वे विद्यालय में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।
वहीं, आरोपों से घिरी साइंस टीचर ने अपनी सफाई में कहा कि वे डिप्रेशन की दवाइयां ले रही हैं और उन्होंने किसी भी प्रकार की शराब का सेवन नहीं किया है। उनका कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।
स्कूल के उपप्रधानाचार्य ने अध्यापिका की वीडियो जारी होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। जबकि, उपनिदेशक उच्च शिक्षा गोपाल चौहान ने बताया कि यह मामला विभाग के पास आया है। जिसमें छानबीन की जा रही है। दूसरी ओर एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने महिला के सैंपल लिए हैं और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
 
					