हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों को 4 प्रतिशत DA दिया, अधिसूचना जारी

Photo of author

By संवाददाता

शिमला: हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों को 4 प्रतिशत DA (डीए) की किस्त जारी कर दी है। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी करके इसकी घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट में भी DA की किस्त देने की घोषणा की थी। सरकार ने आज इसकी अधिसूचना जारी की है।

da

अधिसूचना के अनुसार यह DA अप्रैल माह के वेतन के साथ मई माह में नकद दिया जाएगा। अप्रैल माह 2024 से DA 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। अधिसूचना के अनुसार एक जुलाई 2022 से देय डीए के एरियर को लेकर अलग आदेश जारी किए जाएंगे। यह अधिसूचना हिमाचल के प्रधान सचिव (वित्त) द्वारा जारी की गई हैं।