हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इन्स्टीच्यूट कालाअंब 10 अप्रैल को वार्षिक समारोह मनाएगा

Photo of author

By Hills Post

नाहन: हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इन्स्टीच्यूट कालाअंब में 10 अप्रैल को वार्षिक समारोह मनाया जाएगा। समारोह में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल व प्रदेश पुलिस के इन्सपैक्टर जनरल प्रदीप सरपाल मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। शुक्रवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हिमालय संस्थान के रजिस्ट्रार राकेश शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समारोह में संस्थान द्वारा प्रदेश के उन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने जनवरी माह में आयोजित मौक टेस्ट में प्रदेश भर में मैरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है।

गौर हो कि संस्थान द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय मौक टेस्ट में प्रदेश के 8 जिलों के करीब 10 हजार छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें योग्यता के आधार पर संस्थान द्वारा 50 छात्रों का चयन किया गया है। संस्थान के निदेशक डा. एसके भसीन ने बताया कि संस्थान में शिक्षा के साथ साथ आयोजित होने वाली सालाना गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संस्थान की सुरेंद्रा कंवर भी मौजूद थी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।