अंग्रेजो के बाद भाजपा पहली सरकार जिसने आटा-चावल पर टैक्स लगाया: गौरव शर्मा

Photo of author

By संवाददाता

शिमला: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने आज शिमला के खलीनी में पार्टी का प्रचार-प्रसार के दौरान कहा कि अंग्रेजों के शासन के बाद भाजपा ऐसी पहली सरकार बनी है जिसने आटा व चावल पर टैक्स लगाया है | शर्मा ने कहा कि भाजपा आम जनता की विरोधी है और गरीबी हटाने का वादा करने वाले आज गरीबों को ही मिटाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हर तरफ़ निराशा ही निराशा है और सरकार मौज मस्ती में व्यस्त है।

गौरव शर्मा ने कहा की आज हर व्यक्ति चाहता है की आम आदमी पार्टी की सरकार बने ताकि कम से कम दो वक्त की रोटी जनता खा सके | उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है की केजरीवाल एक विश्वास का नाम लोगों के बीच बन चुका है और हर वर्ग अब उम्मीद की नजर से केजरीवाल को देख रहा है। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के संघठन मंत्री सन्दीप ठाकुर, महिला मोर्चा उपाध्यक्षा ममता चंदेल, सचिव पिंकी देवी, मोर्चा के उपाध्यक्ष रवि दत्त,युवा के उपाध्यक्ष साहिल ठाकुर, वरिष्ट नेता नरिंदर ठाकुर, विजय मटू मंत्री, रमला देवी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।