नाहन : आज अंजुमन इस्लामिया ने गुज्जर बस्ती में जरूरतमंद परिवारों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। संगठन ने बस्ती के 10 घरों के पुनर्निर्माण के लिए टीन की चादरें, लोहे के पाइप, कुछ कपड़े और थोड़ा राशन उपलब्ध कराया। इस सहायता पर कुल 1 लाख 20 हजार रुपये खर्च किए गए। हालांकि यह छोटी सी मदद इन परिवारों के नुकसान की पूरी भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन मुश्किल की इस घड़ी में यह एक सहारा जरूर बन सकती है।
संगठन के सदस्यों ने इस दुखद समय में गुज्जर बस्ती का दौरा भी किया और हालात का जायजा लिया। इस मुआइने में उप प्रधान सलीम अहमद के साथ मुन्ना खान, खलील अहमद, निजाम, शहजाद शेख, अमन, वसीम, शौकत, फिरोज, मोबिन, रिजवान, बबलू, रफी, आमिर खान, सलमान और नसीम शामिल रहे। इन सभी ने मिलकर बस्तीवासियों के साथ संवेदना जताई और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

अंजुमन इस्लामिया के इस प्रयास से बस्ती के लोगों में थोड़ी राहत की उम्मीद जगी है। संगठन के सदस्यों का कहना है कि वे आगे भी ऐसे कार्यों के जरिए समाज की सेवा करते रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों को मुश्किल वक्त में सहारा मिल सके।