नाहन : देवभूमि सिरमौर में धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का पर्व अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला 2025 रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आरंभ होने जा रहा है। मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को झूमने पर मजबूर करेंगे।
इस संध्या का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला होंगे, जो अपने लोकप्रिय गीतों से मेले में समा बांधेंगे। उनके साथ हिमाचल की प्रसिद्ध गायिका पूर्ण शिवा और लोक कलाकार गीता भारद्वाज भी स्टार परफॉर्मर के रूप में प्रस्तुति देंगी।

इसके अलावा उत्तरीय क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NZCC) के पंजाबी दल, हमीरपुर और सिरमौर के स्थानीय कलाकार भी लोक नृत्य, गीत-संगीत और सांस्कृतिक झलकियों से मंच को जीवंत बनाएंगे।
मेला आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन धार्मिक भावना और सांस्कृतिक विविधता का संगम होगा। मेले के दौरान स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, जिससे पारंपरिक कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
रेणुकाजी झील के किनारे सजे इस मेले में पहली सांस्कृतिक रात का माहौल पूरी तरह संगीत और लोक रंगों से सराबोर रहेगा। दर्शक पंजाबी पॉप, हिमाचली लोकधुनों और पारंपरिक नृत्यों का अनोखा संगम देख सकेंगे।