अंशिका ने योग में मारी बाजी, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी सिरमौर का प्रतिनिधित्व

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला स्तरीय माइनर गेम्स प्रतियोगिता में कोटड़ी व्यास स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए योग वर्ग में जिले में अपना परचम लहराया। प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में किया गया था।

विकासखंड कोटा के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास की छात्रा अंशिका ने ट्रेडिशनल योग में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब अंशिका ऊना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी।

स्कूल की योगा टीम ने विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया आर्टिस्टिक सिंगल, पेयर और रिदमिक योग वर्ग में कृतिका-प्रीतिका ने दूसरा, कंचन ने दूसरा, जबकि दिव्यांशी और रितिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर एसडीएम ने समापन समारोह के दौरान विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। कोटड़ी व्यास स्कूल को जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जिससे विद्यालय में खुशी का माहौल है।

प्रधानाचार्य रघुवीर तोमर और स्टाफ सदस्यों ने योगा टीम, कोच धर्मेंद्र चौधरी और सभी अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मान सिंह सुमन, सदस्य सर्वजीत, मुल्क राज, राजकुमार, इसराणा बेगम, तथा शिक्षकों ज्योति, शशि बाला, किरण, ओम प्रकाश, राकेश कुमार, बलदेव सिंह, चतर चौहान और उर्मिल शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी विजेता छात्रों को विशेष बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।