नाहन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला सिरमौर इकाई के प्रमुख राघव ठाकुर ने आज बडू साहिब में चल रही इंजीनयरिंग कालेज के छात्रों की मांगो को पूरी करने के लिए एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री ईश्वर दास धीमान को भेजा । इस ज्ञापन में परिषद ने छात्रों की सभी मांगो को पूरी करने की मांग की । ज्ञापन में कहा गया कि परोस्पे्रक्ट मे जैसा अंकित है उसी आधार पर कालेज प्रशासन चलें । राघव ठाकुर के मुताबिक प्रोस्पेक्ट में अंतिम वर्ष के छात्र अपने रहने की व्यवस्था अलग कर सकते है लेकिन मौजूदा में कालेज में ऐसा नहीं हो रहा है । प्रोस्पेक्ट के अनुसार प्रशासन और अभिभावकों की एक बैठक निश्चित समय पर की जाऐगी लेकिन बैठकें नियमित रूप से नहीं होती है । ठाकुर के मुताबिक अभिभावक अपने बच्चों से मिलने के लिए जाते है तो उन्हें मिलने नहीं दिया जाता तथा यहां अभिभावकों के रहने का भी कोई इंतजाम नहीं है । इसके अतिरिक्त ज्ञापन में कहा गया कि कालेज में ड्रेस कोड को मान्यता न दी जाऐं । परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेताया कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे जन आंदोलन शुरू कर देंगें ।