अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच का सम्मेलन 10 जुलाई से धर्मशाला में

ज्वालामुखी: अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच द्वारा 43वां राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन 10-11 जुलाई को कोतवाली बाजार धर्मशाला के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा। मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं संचालक पंडित राजीव शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक ज्योतिषाचार्य भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान देश की दशा और दिशा, प्राचीन ज्योतिष की सार्थकता, गुरु का मीन राशि में फल, लाल किताब में राहू का प्रभाव व समाधान, वास्तुशास्त्र, हस्तरेखा, टैरो कार्ड, अंक विज्ञान का तर्कसंगत विशलेषण किया जाएगा।

सम्मेलन में गुजरात के मोहन भाई पटेल, दिल्ली के मरुण संल, मोगा के पंडित अजय शर्मा, धर्मकोट के प्रीतम भारद्वाज, इंदौर के पंडित दिनेश शर्मा, कोटा की प्रोमिला गुप्ता, इंदौन की सीमा चौहान, दिल्ली की आचार्य विजया, मेरठ के संजीव अग्रवाल, असम के राकेश जैन, पश्चिम बंगाल के संतोष नाहा, हरियाणा के पंडित दयानदं, चंडीगढ़ के जीसी भार्गव, उत्तरांचल के पीपी राणा, उत्तर प्रदेश के राजीव मेनी, झारखंड की रेणु शर्मा, बिहार के अशोक स्वामी, कर्नाटक के महावीर प्रसाद, जम्मू के एनके गुप्ता, शाहकोट के ओमदत्त शर्मा, जालंधर के राजकुमारी त्रिपाठी, ज्वाली के किशन देव सहित विभिन्न ज्योतिषाचार्य, लेखक, बुद्धिजीवी अपने शोधपत्र और विचार प्रकट करेंगे।