अगड़ीवाला आपदा प्रभावितों की मदद करने पहुंचे डा. बिन्दल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भारी बारिश के कारण सिरमौर जिले की नाहन विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज पंचायत मात्तर के अगड़ीवाला गांव में आई आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डा. राजीव बिन्दल देर शाम गांव पहुंचे। उन्होंने यहां आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित कर उनके साथ दुख-सुख साझा किया।

डा. बिन्दल अपने साथ राशन किट, गद्दे, कंबल और गैस सिलेंडर जैसी आवश्यक वस्तुएं लेकर पहुंचे। प्रभावित परिवारों से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा परिवार हर समय उनके साथ खड़ा है और किसी भी हालात में उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

अगड़ीवाला आपदा प्रभावितों

गांव अगड़ीवाला में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से सात घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रभावित 34 लोगों ने हरिपुरखोल स्कूल में शरण ली है। इसके अलावा गांव के लगभग 15 घरों में दरारें आ गई हैं और उन पर भी खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बरसात से गांव के अन्य हिस्सों में भी दरारें पड़ रही हैं और नुकसान बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

इस मौके पर डा. बिन्दल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भाजपा परिवार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और पार्टी संगठन हरसंभव मदद करेगा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत और पुनर्वास की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

आपदा प्रभावितों की मदद के लिए डा. बिन्दल के साथ बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंचे। इनमें कटासन मंडल अध्यक्ष मलकीत चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री तपेंद्र शर्मा, प्रधान कमल शर्मा, राम कुमार, सुभाष, कृष्ण कांत, विजेश गोयल सहित कई कार्यकर्ता और क्षेत्र के प्रमुख लोग शामिल रहे। इन सभी ने मिलकर प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई।

ग्रामीणों ने इस मौके पर डा. बिन्दल और भाजपा टीम का आभार जताया तथा सरकार और प्रशासन से स्थायी पुनर्वास की मांग की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।