अगला जन्म

Photo of author

By Hills Post

कितना भ्रमित मन
कि इक बार का मिलन
मांगता था सदैव,
पर क्या दे पाये तुम
कोई नया संदेश,
उकेर दी तुमने कई नई रेखायें
मेरे मानस पटल पर,
द्वंद मचा दिया ह्र्दय स्थली पर
व चुपचाप चल दिये मुझे
छोड फिर से तपती, और तपती रेत पर |
मृगमरिचिका सा मन
सदैव तुम्हारे सानिध्य को आतुर
तुम्हे आवाज देता |
तुम्हे आना है फिर से
यहां मिलेंगे हम और तुम
एकाकार होने हेतु
तृप्त करने यही अधूरी पिपासा फिर से,
प्रिय हम अवश्य मिलेंगे
भले अगले ही जन्म में सही |

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।