अग्निहोत्री ने “इन द एक्सप्लोरेशन ऑफ लाइफ: व्हाई वी लाई” पुस्तक का किया विमोचन

Photo of author

By Hills Post

ऊना: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज(शनिवार) गोंदपुर जयचंद स्थित अपने निवास पर नवोदित  लेखिका एवं शिक्षाविद निहारिका अग्निहोत्री की पुस्तक “इन द एक्सप्लोरेशन ऑफ लाइफ: व्हाई वी लाई” का विमोचन किया। इस पुस्तक में झूठ बोलने के मनोवैज्ञानिक और सामाजिक पहलुओं पर गहराई से प्रकाश डाला गया है।

una book release

यह पुस्तक सभी झूठ बोलने वालों को समर्पित है और इस विचार को सामने रखती है कि हममें से हर किसी ने जीवन में कभी न कभी झूठ बोला है। उपमुख्यमंत्री ने निहारिका को इस रचना के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान लेखिका निहारिका के साथ उनकी माता कामिनी अग्निहोत्री तथा अन्य परिजनों में राजकुमार, नवीन कुमार और बहन आकृति अग्निहोत्री उपस्थित रहे।

--- Demo ---

लेखिका के बारे में

निहारिका अग्निहोत्री इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बाथू (ऊना) में प्रबंधन विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और वर्तमान में मैनेजमेंट में पीएचडी कर रही हैं। उनकी विशेष रुचि मानव व्यवहार, संगठनात्मक संस्कृति और प्रबंधन के क्षेत्र में है।

निहारिका की पुस्तक “इन द एक्सप्लोरेशन ऑफ लाइफ: व्हाई वी लाइ” में उन्होंने मानवीय रिश्तों, सामाजिक अपेक्षाओं और व्यक्तिगत विकास की जटिलताओं को गहराई से खोजा है। यह पुस्तक झूठ के विभिन्न पहलुओं पर एक विचारोत्तेजक दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है और पाठकों को आत्म-चिंतन के लिए प्रेरित करती है।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गोंदपुर जयचंद की रहने वाली निहारिका अपनी जड़ों और सांस्कृतिक मूल्यों से गहराई से जुड़ी हैं। उनके लेखन और अकादमिक कार्य में यह जुड़ाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।