अचानक तबीयत बिगड़ने से होमगार्ड के जवान की मौत

Photo of author

By Hills Post

सोलन: अर्की स्थित गृह रक्षक विभाग के कम्पनी कार्यालय में तैनात एक होमगार्ड के जवान की दुःखद मौत हो गई है। बताया गया है कि पिछले कल जवान की अचानक तबीयत ख़राब होने पर उसे अर्की अस्पताल आया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आगामी उपचार के लिए क्षेत्रिय अस्पताल सोलन रैफर कर दिया।

सोलन के पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सोलन अस्पताल में जवान ने दम तोड़ दिया। मृतक होमगार्ड के जवान की पहचान चिंतामणि पुत्र स्व. श्री दयाराम निवासी गाय सोईली डा. भूमती तहसील अर्की जिला सोलन, हिमाचल उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक जवान के शव का उसके परिवार वालों के सामने गहनता से निरीक्षण किया है। मृतक जवान के शरीर के उपर किसी भी प्रकार के चोट अथवा खरोंच के निशान नही मिले हैं।

पुलिस ने मृतक जवान के परिजनों के बयान कलमबद्ध करने के बाद जांच में पाया कि मृतक चिन्तामणी पिछले लगभग एक वर्ष से शुगर, BP व लिवर की बिमारी से पीड़ित था। मृतक जवान का उपचार आई.जी.एम.सी. शिमला से चल रहा था। अभी तक की जांच में मृतक चिंतामणी की मृत्य बीमारी के कारण होनी पाई गई है। मृतक के परिजनों ने भी उसकी मृत्यु पर किसी भी प्रकार का शक जाहिर नही किया है।

मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा संरक्षित करवाया गया है और रासायनिक परीक्षण हेतू विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक जवान के शव को परिजनों को सौंपा गया है। मामले में धारा 194 बी.एस.एस. 2023 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मामले में जांच अभी भी जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।