नाहन: जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर कौंथरों गांव के पास एक अज्ञात युवती की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार करीब साढे 12 बजे कौंथरों जंगल में युवती का फोरेस्ट कर्मियों व ग्रामीणों को पडा मिला। सवा तीन बजे के करीब जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस का एक दल मौके पर पहंुचा। पुलिस के अनुसार कौंथरों जंगल में फोरेस्ट गार्ड बीज को एकत्रित करने का कार्य कर रहे थे उसी दौरान उन्हें चूडी व खून के दाग पडे मिले। जैसे ही वह आगे की ओर बढे तो उन्हें युवती का मृत शव भी जंगल में पडा मिला। पुलिस ने बताया कि मौके पर एक मोटरसाइकिल नंबर एचआर-06-4830 भी बरामद की गई। पुलिस को तहकीकात को दौरान पता चला कि युवती की हत्या डंडों से मार कर की गई है। उधर एसपी सिरमौर पुनीता भारद्वाज ने बताया कि मामला 302 के तहत दर्ज कर लिया गया है। युवती की हत्या के बारे में आवश्यक छानबीन पुलिस द्वारा जारी है।