अटल चौक तीसा में सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का विशेष कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By Hills Post

चंबा (तीसा): हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड व श्रम और रोजगार विभाग चंबा के सौजन्य से आज अटल चौक तीसा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी महिला या पुरुष एक वर्ष में 90 दिन तक अगर निजी निर्माण कार्य, मनरेगा या सरकार अथवा पंचायत की ओर से निर्माण के कार्यों में शामिल है तो वे कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवा सकते हैं।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पंजीकृत कामगारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। जिसमें शादी हेतु वित्तीय सहायता, चिकित्सा, शिक्षा, विकलांगता पेंशन,अंतिम संस्कार हेतु सहायता, बेटी जन्म उपहार योजना व अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल है।विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रम अधिकारी अथवा श्रम निरीक्षक के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर अपनी आर्थिकी को अधिक सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम को अंजाम देने के लिए विधानसभा क्षेत्र चुराह में उपयुक्त कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि श्रम व रोजगार विभाग चंबा व खंड विकास अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को यह निर्देश जारी किये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर द्वार जाकर उन सभी कामगारों को चिन्हित करना सुनिश्चित बनाएं जो सन्निर्माण कार्य ,भवनों, सड़क मार्ग एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में कार्यरत है। ताकि वे सभी सरकार द्वारा चलाई गई उक्त योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें।हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड चंबा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तीसा और भंजराडू के 66 पात्र लाभार्थियों को विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें 65 पात्र लाभार्थियों को इंडक्शन चूल्हा और एक सोलर लैंप वितरित किए गए ।

डॉ हंसराज ने इस दौरान सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की निर्माण कार्य में कार्यरत समस्त कामगारों और उनके परिजनों को कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के कार्य की सराहना भी की।कार्यक्रम में इंस्पेक्टर श्रम विभाग चंबा ऋषभ चौधरी ने विधानसभा उपाध्यक्ष को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित भी किया।इस अवसर पर एससी मोर्चा अध्यक्ष गोविंद सिंह, विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।