अधिकारी शिक्षण संस्थानों का दौरा कर हर पात्र युवा का मतदाता सूची में पंजीकरण करें सुनिश्चित

Demo

ऊना : जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी जतिन लाल ने ऊना जिले में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे 18 साल व उससे ऊपर के हर युवा का मतदाता सूची में पंजीकरण सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सहायक मतदाता पंजीकरण और बूथ लेवल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में ऐसे प्रत्येक शिक्षण संस्थान का व्यक्तिगत दौरा कर यह तय बनाने को कहा कि पंजीकरण के छूटे हर पात्र युवा का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।
उन्होंने बताया कि जो युवा 1 अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में 4 मई 2024 तक दर्ज करवा सकते हैं।

jatin pal dc una

उपायुक्त ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों से भी इसमें पूरे सहयोग को कहा है। उन्होंने अपील की है कि संस्थान प्रमुख अपने वहां पात्र युवाओं को अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। यह तय बनाएं कि 18 या उससे अधिक आयु का कोई भी युवा मतदाता सूची में पंजीकरण से न छूटे। ताकि मतदान में युवा मतदाताओं की सौ फीसदी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में नए तथा युवा मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र युवा वोट बनवाने और वोट डालने के अपने अधिकार से वंचित न रहे।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए पात्र मतदाता फॉर्म नंबर 6 लेकर अपना एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, आधार संख्या, आयु और निवास के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि के साथ अपना और अपने परिवार के सदस्य, जो 1 अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।