अधिग्रहण के विरोध में किसान, मजदूर व दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

सिरसा: किसान कल्याण समिति रजि. वैदवाला एवं खैरपुर के प्रधान सोमप्रकाश सेठी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे जबरन अधिग्रहण के विरोध में इलाके के किसान, मजदूर व दुकानदारों द्वारा स्थानीय बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों किसान, मजदूर व दुकानदारों ने भाग लिया तथा प्रदर्शन में सभी ने जबरन अधिग्रहण के विरोध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। तत्पश्चात मौके पर उपायुक्त महोदय किसानों के बीच पहुंचे तथा किसानों ने उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा जिस पर उपायुक्त महोदय ने इस प्रकरण पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। परन्तु प्रदर्शनकारी लोग उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था प्रदेश सरकार जब तक उनकी मांगें नहीं मानती उनका आंदोलन यथावत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण से लगभग 450 परिवार तथा 12 हजार लोग प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होंगे तथा बेघर व बेरोजगार हो जाएंगे जिसमें सैंकड़ों दुकानें, मकान, अति उपजाऊ भूमि का नुक्सान तय है। आंदोलनरत लोगों का कहना था कि वे अपनी जमीन को किसी भी भाव में बेचने को तैयार नहीं हैं तथा यदि प्रदेश सरकार उनकी जमीन अधिग्रहण का मामला सुलझाने का कोई हल नहीं निकालती है तो भविष्य में आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर उपप्रधान बलविन्द्र सिंह औलख, संरक्षक पूर्ण सिंह संधू, सचिव महेन्द्र सिंह तिन्ना, राजस्थान से किसान नेता हनुमान प्रसाद शर्मा, गुरचरण सिंह बराड़, इकबाल सिंह, अशोक बठला, धनवन्त सिंह, सूबा सिंह, मेजर सिंह, बलवेद कुमार जग्गा, मास्टर खजान सिंह कम्बोज सहित जिले भर से अनेकों किसान, मजदूर तथा दुकानदार उपस्थित थे।