अपंजीकृत संस्थानों को टैक्स के दायरे में लाने की कवायद शुरु

ज्वालामुखी: अपंजीकृत संस्थानों पर अब आबकारी एवं कराधान विभाग ने शिकजां कसने की कवायद शुरु कर दी है। इसी कडी के तहत आज ज्वालामुखी की दर्जनो धर्मशालाओं सरायों व कुछ होटलो,दुकानो को भी आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा निरिक्षण किया गया। आज ज्वालामुखी में आबकारी व कराधान अधिकारी देहरा बरुण कटोच,निरिक्षक नरेन्द्र जसवाल के साथ धर्मशाला ने आई विभागीय टीम में ज्वालामुखी में काफी समय ने अपंजीकृत धर्मशालाओं सरायों व कुछ होटलो,दुकानो का निरिक्षण किया।

विभाग द्वारा सभी को टैक्स के दायरे में लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि प्रदेश सरकार को राजस्व में चूना ना लगे और प्रदेश सरकार ने राजस्व में बढोतरी हो। साथ ही विभाग ने व्यापारी वर्ग को भी निर्देश दिए है की किसी भी सामान की खरीद पर बिल अवश्य ले । बिना बिल के सामान की खरीद ना करें। आबकारी विभाग ने आज ज्वालामुखी में अपंजीकृत लवली स्वीट हाउस को 16 हजार रुपए का जुर्माना ठोका। जिससे शहर के व्यापारीयों में विभाग की कार्रवाही से हडंकंप मच गया । साथ ही विभाग ने भविष्य में पंजीकरण करवाने के भी संकेत दिए। आबकारी व कराधान अधिकारी देहरा बरुण कटोच ने पुष्टि करते हुए बताया की ज्वालामुखी में अपंजीकृत संस्थानो को पंजीकृत करने का प्रयास किया जा रहा है।

Demo