ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि अप्पर कुटलैहड़ में पीने की पानी की उपलब्धता बढ़कर 80 लाख लीटर तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में 150 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि नई परियोजनाओं के निर्माण तथा पुरानी पेयजल परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण पर खर्च किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पानी की उपलब्धता 30 लाख लीटर से बढ़कर 80 लाख लीटर हो गई है।
कंवर ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में अप्पर कुटलैहड़ में कुछ पेयजल परियोजनाओं का निर्माण पूर्ण होने वाला है जिसके बाद पानी की उपलब्धता बढ़कर एक करोड़ लीटर पहुंच जाएगी। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले दो माह से पूरे प्रदेश में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है और पानी के स्रोत सूख रहे हैं। बावजूद इसके कुटलैहड़ में पानी की कमी नहीं होने दी गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता निजी स्वार्थ के चलते पानी पर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन वह यह भूल रहे हैं कि थाना कलां में जिस जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, वह भी जय राम सरकार की देन है।
मटका फोड़ आंदोलन पर चुटकी लेते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों में कांग्रेस की टिकट के लिए काफी नेताओं के बीच सिर फुटव्वल सी स्थिति होगी। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक कुटलैहड़ में टैंकरों से पानी सप्लाई करने का माफिया सक्रिय था, लेकिन सरकार ने इस टैंकर माफिया का सफाया किया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत डंगेहड़ा, बरनोह तथा समूर में जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका निपटारा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, प्रवेश शर्मा, जीवन शर्मा, बख्शीश सिंह, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग एके बंसल, बीडीओ रमनवीर चौहान, उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन उपस्थित रहे।