अबोध बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को नही पकड पाने से लोगों में भारी रोष

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के पास गगड़ूही पंचायत के गांव दरीण में 8 वर्षीय अबोध बालिका के साथ एक मार्च को हुए कथित दुष्कर्म के आरोपी के अब तक पुलिस गिरफ्त में न आने को लेकर स्थानीय पंचायत व आस-पास के गांवों में भारी रोष व्याप्त है। ब्लाक कांग्रेस का कहना है कि 8 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार जैसा जघन्य अपराध हो जाने पर भी न तो स्थानीय विधायक एवं मंत्री पीडि़त परिवार से किसी प्रकार की संवेदना प्रकट करने आए और न ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को आरोपी को जल्द पकडऩे के निर्देश दिए जो स्थानीय लोगों को अखर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं और प्रशासन की दुल मूल प्रणाली से लोगों में भी रोष है। उन्होंने कहा कि पुलिस इतना समय बीत जाने के बाद भी न तो आरोपी का कोई सुराग ढूंढ पाई है और न ही उसका स्कैच जारी कर पाई है ताकि आरोपी को पकडऩे में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन के इस रवैये से खफा लोग अब आन्दोलन करने के लिए लामबंद हो रहे हैं व समस्त क्षेत्र वासियों ने मामले में हस्तक्षेप के लिए एक पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, दिल्ली , राज्य मानवधिकार आयोग शिमला, महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश मुख्य मंत्री, राष्ट्रीय महिला आयोग व राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग को सूचित किया है, ताकि पीडि़ता को न्याय मिल सके।

Demo