अब माताएं रखेंगी मिड डे मील पर चैक: कौंडल

ज्वालामुखी: सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय शिमला द्वारा कांगड़ा जि़ला के देहरा स्थित शहीद भुवनेश डोगरा मैमोरियल स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को दोपहर का भोजन (मिड डे मील) विषय विभागीय पक्ष रखते हुए श्री आरसी कौंडल ने कई उपयोगी जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि माताएं हर दिन स्कूल में जाकर मिड डे मील के तहत बनने वाले खाने को चैक रख सकती हैं। वह हर बच्चे की माता किसी भी दिन स्कूल में जाकर मिड डे मील के तहत बनने वाले खाने तथा नियमों को जांच सकती हैं।

श्री कौंडल ने बताया कि 1 से 8 कक्षा के छात्रों को दोपहर का भोजन योजना सितंबर, 2004 में शुरू की गई थी। इसके तहत जिला कांगड़ा में 400 मिडिल तथा इतने ही हाई तथा प्राथमिक स्कूलों के करीब 62347 बच्चों को दोपहर का भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को संतुलित तथा पौष्टिक आहार देने के वकसद से यह योजना चलाई गई है। उन्होंने कहा कि मिड डे मील के तहत कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में स्थानीय प्रबंधन समितियां सावधानी बरतें।

Demo