अब हरियाणा के वरिष्ठ नागरिक उठाएंगे एफएम का लुत्फ

सिरसा: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को सह सम्मान जीवन यापन करने के लिए स्थापित किए जा रहे वरिष्ठ नागरिक क्लबो में अब वरिष्ठ नागरिक एफ एम रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का भी आनन्द उठा सकेंगें। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिक क्लबों में एफ एम रेडियों की व्यवस्था करने के लिए योजना लागू की गई हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को अपने जीवन का अंतिम पड़ाव सह सम्मान गुजारने के लिए वरिष्ठ नागरिक केन्द्र स्थापित किए जा रहे है। इन क्लबों में वरिष्ठ नागरिकों को घर की तर्ज पर रहना,खाना,वस्त्र,बिस्तर समेत पढऩे के लिए अखबार आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अब इन सुविधाओं के साथ एफ एम रेडियों की सुविधा भी वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध करवाई जाएगी। एफ एम रेडियों की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के पीछे राज्य सरकार की मंशा वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन के साथ-साथ उन्हे अन्य प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाना है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला जीन्द में 48 वरिष्ठ नागरिक क्लब खोले जाएंगें। जिनके लिए राज्य सरकार द्वारा 7 लाख 20 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। उन्होने बताया कि प्रत्येक क्लब पर 15 हजार रूपये की राशि क्लब में प्लास्टिक की कुर्सियां,एक बड़ी दरी,तख्त व अन्य सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगें। इनके अलावा प्रत्येक क्लब में एक छोटी लाईब्रेरी भी स्थापित की जाएगी। उन्होने बताया कि जिला के जुलाना खण्ड में अमर ज्योति फाउंडेशन नाम से एक वृद्ध आश्रम केन्द्र खोला गया है। इस केन्द्र में वर्तमान समय में 28 वृद्ध व्यक्ति उक्त सुविधाओं का निशुल्क लाभ उठाकर सह सम्मान जीवन यापन कर रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के बुजुर्ग व्यक्तियों को सम्मान देने के लिए कई प्रकार की कल्यणकारी योजनाएं लागू की हैं। जिनमें बुढ़ापा पैंशन, फ्री चश्में उपलब्ध करवाना,वृद्ध महिलाओं के लिए हरियाणा रोड़वेज की बसों में आधे किराए की छूट,वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र जारी करना,एक-एक लाख रूपये की राशि के पांच राज्य स्तरीय अवार्ड आदि योजनाएं प्रमुख हैं। उन्होने बताया कि जिला के वरिष्ठ नागरिकों को 75 हजार वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जा चुके हैं।