मंडी: नेरचौक में कोविड-19 के रोगियों की सहायता के लिए अभिलाषा ग्रुप की मैनेजमेंट ने मंगलवार को जिला प्रशासन को करीब 2 लाख 18 हजार रुपए की कीमत के तीन सौ ऑक्सीमीटर अपनी ओर से भेंट किए। अभिलाषा ग्रुप के चेयरमैन डॉ.आर के अभिलाषी ने यह ऑक्सीमीटर मंडी के एडीसी जतिन लाल को सौंपे। इस मौके अभिलाषा ग्रुप के एमडी डॉ. ललित अभिलाषी और नेरचौक नगर परिषद की पार्षद डॉ . नर्मदा अभिलाषी भी उनके साथ थे। डॉ. आर के अभिलाषी ने बताया कि इसके अलावा एक सौ एनआरबी मास्क और 50 ऑक्सीजन फ्लो मीटर भी मंगवाए गए हैं जो पहुंचने वाले हैं और पहुंचते ही प्रशासन को सौंप दिए जाएंगे।
इस सहयोग के लिए एडीसी जतिन लाल ने अभिलाषा मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रशासन और सरकार को बहुत सारे लोगों का सहयोग मिल रहा है और इसी सहयोग की बदौलत हम कोरोना की जंग जल्दी जीतने मे कामयाब रहेगें। गौरतलब है कि जब से कोविड काल चला हुआ है, अभिलाषी मैनेजमेंट हर तरह से कोविड-19 से पीड़ित और प्रभावित लोगों की सहायता कर रही है। जहां अभिलाषा ग्रुप पिछले 21 सालों से बेहतरीन सुविधाओं के साथ प्रदेश और अन्य राज्यों के युवाओं को क्वालिटी एजुकेशन मुहैया करा रहा है वहीं अभिलाषा ग्रुप की मैनेजमेंट सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है।
डॉ.आर के अभिलाषी का कहना है कि उन्हें समाज सेवा की प्रेरणा वर्तमान मे निरंकारी मंडल की प्रमुख माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से मिलती है, जबकि पहले सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज उनके मार्गदर्शक रहे हैं। बता दें कि डॉ.आर के अभिलाषी निरंकारी मंडल के जोन नंबर 6, जिसमे मंडी, कुल्लू और लाहौल जिले आते हैं, के जोनल इंचार्ज भी हैं। कोरोना से बचने के लिए डॉ. अभिलाषी ने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें, स्वच्छता का ध्यान रखें, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के नियमो की पालना करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी के प्रयासों से हम कोविड-19 पर शीघ्र विजय पाएंगे।