अयोध्या फैसले के मद्देनजर हिसार में सुरक्षा कड़ी

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा: अयोध्या-बाबरी मस्जिद पर फैसले के बाद हिसार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की 40 रिजर्व फोर्स एवं आरएएफ को तैनात किया गया है। इसके साथ ही 16 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को भी लगाए गए हैं । फैसले के बाद किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस फोर्स को मुस्तैद कर दिया गया है। जिले में कई संवेदनशील गांव को भी चिन्हित किया गया है। इन गांवों में विशेष सुरक्षा बल तैनात किए गए हंै। एसडीएम हिसार अमरदीप जैन एवं एसडीएम हांसी सुभाष गाबा को भी लॉ एंड आर्डर सही रखने की ड्यूटी सौंपी गई है। मुस्लिम समुदाय पर सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। पुलिस को मंदिर मजिस्द पर कोई उपद्रवी तोडफ़ोड़ न करे इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही पुलिस की गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। डीएसपी धीरज सेतिया ने बताया कि अदालत का फैसला जो भी हो उसके शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स को तैनात किया गया है।