अर्की अग्निकांड: विक्रमादित्य सिंह ने लिया जायजा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को सोलन जिले के ऐतिहासिक शहर अर्की में हुए भीषण अग्निकांड स्थल का दौरा किया। उन्होंने वहां राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मंत्री ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए स्पष्ट किया कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह से पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन द्वारा अब तक दी गई फौरी राहत की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि प्रभावित दुकानदारों और परिवारों को पुनर्वास के लिए भविष्य में भी हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विक्रमादित्य सिंह ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अर्की शहर के विकास के लिए ‘अमृत 2.0’ योजना के तहत 11 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत शहर में विशेष रूप से ‘फायर हाइड्रेंट’ (आग बुझाने वाले पानी के प्वाइंट्स) का प्रावधान किया जाएगा, ताकि आपातकालीन स्थिति में पानी की कमी न हो और आग पर तुरंत काबू पाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार की जाए और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

दौरे के दौरान मंत्री ने आग बुझाने में स्थानीय युवाओं द्वारा दिखाए गए साहस की सराहना की। इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्य महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, एसडीएम अर्की निशांत तोमर, डीएसपी दाड़लाघाट नवीन झाल्टा और लोक निर्माण व बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।