सोलन: जिला की अर्की पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए तीन तस्करों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई 18 और 19 जनवरी, 2026 की मध्यरात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि जघाना से नालागढ़ जाने वाले मार्ग पर कुछ युवक नशा बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां खड़ी एक होंडा अमेज टैक्सी की तलाशी ली। गाड़ी के भीतर बैठे तीन युवकों के कब्जे से पुलिस ने कुल 7.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अर्की तहसील के ही अलग-अलग गांवों के निवासी हैं। इनकी पहचान 35 वर्षीय मनीष पाठक (गांव सानण), 30 वर्षीय अक्षय कुमार (गांव बड़ेहन) और 43 वर्षीय जितेन्द्र तंवर (गांव जमना) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि ये आरोपी टैक्सी की आड़ में नशे का कारोबार करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके पर ही मादक पदार्थ को अपने कब्जे में लेते हुए घटना में प्रयुक्त होंडा अमेज कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस थाना अर्की में तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों गिरफ्तार आरोपियों को आज यानी 19 जनवरी, 2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अब आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यह नशा कहां से लाए थे और उनके नेटवर्क में अन्य कौन लोग शामिल हैं। मामले की गहन जांच जारी है।