अर्की में चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 50 हजार के बर्तन बरामद

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला के पुलिस थाना अर्की की टीम ने चोरी की एक वारदात को तत्परता से सुलझाते हुए आरोपी को शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। घटनाक्रम के अनुसार, 19 दिसंबर 2025 को अर्की निवासी मानक चंद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि उनकी गौशाला के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और वहां रखे खाना बनाने वाले दो बड़े टोकने (बर्तन) गायब हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, चोरी हुए इन बर्तनों की अनुमानित कीमत करीब 50,000 रुपये थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अभियोग पंजीकृत होने के बाद पुलिस थाना अर्की की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई संपत्ति और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस के खुफिया तंत्र और सक्रियता के चलते 19 दिसंबर को ही मामले में संलिप्त आरोपी भवानी सिंह उर्फ़ भवानी को गिरफ्तार कर लिया गया। 26 वर्षीय आरोपी अर्की तहसील के गाँव बड़ोग, डाकखाना जोब्ड़ी का निवासी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए दोनों टोकनों को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को आज यानी 20 दिसंबर 2025 को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

जांच के दौरान पुलिस ने जब आरोपी के पुराने रिकॉर्ड को खंगाला, तो यह सामने आया कि भवानी सिंह एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पुलिस थाना अर्की में पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत चिट्टा (हेरोइन) तस्करी के दो मामले दर्ज हैं, जिनमें उससे पूर्व में 18.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने संभवतः नशे की लत को पूरा करने के लिए ही चोरी का रास्ता चुना। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।