सोलन: जिला के अर्की में एक पति द्वारा अपनी अलग रह रही पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी के बाद पति ने पहले महिला की बेटी पर ईंट फेंकी और फिर पत्नी पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 21 अक्टूबर की है। भूमती निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने पति से पिछले 5-6 साल से आपसी विवाद के चलते अलग रह रही है और कोर्ट में गुजारा भत्ते का केस भी चल रहा है। मंगलवार को जब वह घास लेकर घर लौटी, तो उसने अपने पति देव राज से किचन की चाबी मांगी। इसी बात पर देव राज भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा।

आरोप है कि बहस के दौरान देव राज ने पहले एक ईंट उठाकर महिला की तरफ फेंकी, जो उसकी बेटी को लगने से बाल-बाल बच गई। इसके बाद वह किचन से एक चाकू उठाकर लाया और पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
शिकायत मिलते ही अर्की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया, जिसमें डॉक्टर ने तेजधार हथियार से “गंभीर चोट” लगने की पुष्टि की है।
पुलिस ने 48 वर्षीय आरोपी देव राज को 22 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया और हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ घरेलू हिंसा और मंदिर में चोरी का एक मामला पहले से दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।