नाहन: दिनांक 8-3-2010 को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन ज्ञान विज्ञान समिति के आफिस में एसएफडीए हाल नाहन में स्वास्थय एंव परिवार कल्याण खण्ड धगैडा की तरफ से किया गया । इस महिला दिवस के अवसर पर जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव श्रीमति सन्तोष कपूर सहित व अमिता चौहान, जिला सचिव सीमा शर्मा जिलाध्यक्ष महिला मण्डल की प्रधान महिन्द्रो देवी सेल्फ हेल्प समूह जंगलाभूड की प्रधान रीता देवी व अन्य म0 म0. आम्बवाला धारक्यारी, भलगोन, नारग की महिलाओं ने भाग लिया । उपस्थित महिलाओं को कमला नेगी स्वास्थय शिक्षिका खण्ड धगेडा ने महिला स्वास्थय जैसे यौन रोग एचआईवी एड्स अनीमिया, किशोरियों को प्रजनन अंगो के सफाई पोषण के बारें में जानकारी दी गई । उन्होनें महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन जननी सुरक्षा योजना रेफरल परिवहन सहायता, इन्दिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना कन्या भ्रुण हत्या के बारें में महिलाओं को जागरूकता किया । शिविर में ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव श्री सुभाष शर्मा राज्यकोषाध्यक्ष वीरेन्द्र कपूर व पूर्व राज्य अध्यक्ष हेमचन्द शर्मा ने भाग लिया और महिला दिवस पर अपने विचार रखें ।