अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती, जेसीबी जब्त

Photo of author

By Hills Post

ऊना: अवैध और अवैज्ञानिक खनन पर नकेल कसने के ठोस प्रयासों के क्रम में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ जिला में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घालूवाल क्षेत्र में स्वां नदी के समीप खनन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान एक जेसीबी को जब्त किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि जिले के प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण प्रशासन की जिम्मेवारी है। अवैध खनन पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों के लिए भी खतरा पैदा करता है। इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन नियमित निरीक्षण और सख्त कार्रवाई करता रहेगा। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अवैध खनन जैसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन से सांझा करने के अपील की है ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करके प्राकृतिक संपदा को सुरक्षित बनाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार ने अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के स्पष्ट निर्देश हैं कि अवैध और अवैज्ञानिक खनन से प्रदेश को नुकसान पहुंचाने वालों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाए। साथ ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी ऊना जिला प्रशासन को अवैध खनन पर लगाम को कड़ी  निगरानी रखने और औचक निरीक्षण के साथ कड़ाई कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।