अवैध शराब बरामद

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी पुलिस ने शनिवार सुबह देहरा रोड़ पर एक इडिका कार से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई अग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की 336 बोतले जिनमें से 16 पेटी बैगपाईपर की ही पाई गई इसके अतिरिक्त दो पेटी ग्रीन लेबल,एक पेटी रोयल स्टैग व 9 पेटी थ्रीएक्स रम (जोल्ट)की शामिल है। डी.एस.पी.देहरा परस राम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ए.एस.आई कुलदीप कुमार के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी विरेंद्र सिंह,अनिल वालिया,अनिल कुमार व आरक्षी अश्वनी का दल देहरा रोड़ के आस पास गश्त पर ही थे।

शनिवार को ताजा घटनाक्रम में किसी ने उन्हें गुप्त सूचना दी कि अवैध शराब से भरी एक इडिका कार देहरा रोड़ पर गंजु दा बाग में खड़ी है। पुलिस दल ने तुरंत गंजु दा बाग में खड़ी उक्त कार को पकड़ लिया। परंतु इससे पहले की वह उक्त कार के चालक को गिर तार करते इससे पहले ही पुलिस दल को देखते ही कार का चालक मौके से फरार हो गया। पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष जब उक्त कार (सी.एच.-03 एफ-8843) की तलाशी ली गई तो उसकी डिक्की में भारी मात्रा में कथित तौर पर रखी हुई अवैध शराब बरामद की गई। जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि यह लोग इस शराब को कथित तौर पर चंडीगढ़ से स्मंगल कर ज्वालामुखी में लाया गया है। पुलिस ने कार चालक के विरूद्घ आबाकारी एक्ट की धारा 61(1)14 के तहत मामला दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।

उधर डी.एस.पी. देहरा परस राम व थाना प्रभारी दौलत राम शर्मा का कहना है कि जो भी कथित तौर पर अवैध शराब बेच रहा है पुलिस दल इन शराबों की तस्करी करने वाले लोगों पर सख्ती से पेश आएग |

Demo