आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त  पदों के लिए 8 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

Photo of author

By Hills Post

मण्डी: बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय धर्मपुर में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने हैं। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित हैं।

उन्होंने बताया कि यह पद आंगनबाड़ी केंद्र सकलाना, बदोहल, ललाणा तथा छुईघाट में रिक्त हैं, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित 08 जनवरी, 2025 सायं 5 बजे तक उनके कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। साक्षात्कार एसडीएम कार्यालय, धर्मपुर में 16 जनवरी, 2025 को निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि को कार्यालय में व्यक्तिगत रूप में सभी वांछित दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका को 5,500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

--- Demo ---

उन्होंने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 8 जनवरी, 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, धर्मपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।