ऊना: राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में सत्र 2021-22 में उतीर्ण हुए प्रशिक्षणार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता सीडीपीओ ऊना कुलदीप दयाल ने की।
समारोह का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा ज्योति प्रज्जवलित करके व सरस्वती वन्दना से किया गया। समारोह में विभिन्न व्यवसायों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय से सम्बन्धित राष्ट्ीय प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।
इस मौके पर कुलदीप दयाल ने बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के माध्यम से बच्चों व महिलाओं के लिए संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ई. बीएस ढिल्लों सहित आईटीआई के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।