आईटीआई नाहन में कालाअंब और गुरुग्राम की कंपनियों के लिए कैम्पस इंटरव्यू

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आईटीआई नाहन में छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 17 व 19 दिसंबर को उत्तर भारत की नामी-गिरामी कंपनियां संस्थान परिसर में कैम्पस इंटरव्यू आयोजित करेंगी। यह जानकारी संस्थान के प्रिंसिपल अशरफ अली ने दी।

प्रिंसिपल अली ने बताया कि 17 दिसम्बर को UNITED BISCUITS COMPANY, कालाअंब द्वारा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इस इंटरव्यू में इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल फिटर ट्रेड से आईटीआई पास प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ₹15,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा, इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी अलग से उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है।

उन्होंने आगे बताया कि 19 दिसम्बर को SIMRAN ENTERPRISES, गुरुग्राम, TOYOTA BOSHOKU DEVICES INDIA PVT. LTD., हरियाणा तथा DBG Technology PVT. LTD. के लिए कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इस इंटरव्यू में सभी आईटीआई पास छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ₹20,000 प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा।

प्रिंसिपल ने अधिक से अधिक पात्र छात्रों से समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।