ज्वालामुखी: यूं तो धर्मशाला शहर कालान्तर से ही बौद्ध धर्मगुरू महामहिम दलाईलामा के निवास स्थान और समूची कांगड़ा घाटी में भवानी के शक्तिपीठों के कारण विश्व विख्यात है, परन्तु आईपीएल क्रिकेट मैच के होने से धर्मशाला की खेल जगत में अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अलग पहचान बनी है जिससे हिमाचल प्रदेश का विश्व में गौरव बढ़ा है।
16 अप्रैल व 18 अप्रैल, 2010 को होने वाले दो आईपीएल क्रिकेट मैच खेलने के लिए आने वाले खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों के आतिथ्य सत्कार के लिए धर्मशाला शहर नई नवेली दुल्हन की तरह सजा हुआ है और प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण कर लिए गये हैं।
धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं के आंचल में स्थित यह स्टेडियम अपनी सुन्दरता और प्राकृतिक नैसर्गिक अनुपम छटा बिखेरे हुए यह विश्व का पहला ऐसा स्टेडियम है जो क्रिकेट प्रेमियों के अतिरिक्त सैलानियों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है तथा इस स्टेडियम ने बहुत ही कम समय में अपने अस्तित्व में आने के उपरान्त अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सौजन्य से इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष, 2002 में आरम्भ किया गया था जिसकी आधारशिला 19 मार्च, 2002 में प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल ने रखी थी। संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के सार्थक प्रयासों से इस स्टेडियम के निर्माण एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं जुटाने पर अब तक 60 करोड़ रूपये से अधिक राशि व्यय की जा चुकी है।
इस स्टेडियम में निर्माण होने के साथ-साथ इसमें क्रिकेट मैच के खेलने का सिलसिला भी जारी रहा। सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहा है कि 14 वर्ष के अन्तराल के उपरानत वर्ष 2005 में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम प्रथम बार मैच हेतू धर्मशाला पहुंची और 3 मार्च से 5 मार्च,2005 तक पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान इजमाम-उल-हक के नेतृत्व में भारत की प्रेजिडेन्ट बोर्ड एकादश के मध्य प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय अभ्यास मैच खेला गया जिसमें बोर्ड एकादश की टीम का नेतृत्व मोहम्मद कैफ ने किया था।
इसके अतिरिक्त इस स्टेडियम में क्रिकेट मैच की शुरूआत वर्ष 2003 में अन्तर जिला क्रिकेट मैच से हुई और यह मैच कांगड़ा एवं चम्बा के मध्य खेला गया था। इसी प्रकार वर्ष 2004 में इस स्टेडियम में दलीप ट्राफी के दो महत्वपूर्ण मैच खेले गए जबकि वर्ष 2006 के दौरान पाकिस्तान की स्यालकोट टीम और भारत रणजी विजेता टीम उत्तर प्रदेश के मध्य मोहम्मद निसार क्रिकेट ट्राफी मैच खेला गया और वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के अंडर-19 खिलाड़ियों को एक दिवसीय मैच खेलने का गौरव प्राप्त हुआ था।
इस प्रतिष्ठित स्टेडियम में 16 अप्रैल को पहला आईपीएल क्रिकेट मैच किंगज एलेवन पंजाब और डेकन चार्जरज के मध्य खेला जाएगा जिसमें किंगज एलेवन पंजाब के कप्तान कुमार संगाकारा है जोकि श्रीलंका टीम के कप्तान भी रह चुके हैं जबकि डेकन चार्जरज टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट होंगे जो आस्ट्रेलिया टीम के प्रसिद्ध विकेट कीपर भी रहे हैं। इसी प्रकार 18 अप्रैल, 2010 को होने वाला दूसरा आईपीएल क्रिकेट मैच किंगज एलेवन पंजाब एवं चैन्नई सुपरकिंग के मध्य खेला जाएगा जिसमें चैनई सुपरकिंग के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी होंगे।
आईपलएल क्रिकेट मैच के आयोजन के दृष्टिगत धर्मशाला शहर को सुरक्षा के दृष्टिगत छः सैक्टर में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक सैक्टर में एक सैक्टर मेजिस्ट्रेट तैनात किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे शहर में 15 सौ सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। उपायुक्त कांगड़ा, आरएस गुप्ता के अनुसार शहर में तीन पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं जिसमें 25 सौ से अधिक हल्के वाहनों के खड़े करने की व्यवस्था की गई है। यह पर्किंग स्थल साई होस्टल, पुलिस मैदान तथा दाड़ी ग्राऊंड में बनाए गए हैं जबकि दुपहिया वाहन के लिए प्रयास भवन और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला(छात्र) धर्मशाला मैदान चिन्हित किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के प्रबन्ध हेतू तीन करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है। शहर की सभी सड़कों को पक्का कर दिया गया है और शहर में रंगीन एवं आकर्षक विद्युत लाईटें लगाई गई हैं। पूरे क्षेत्र में पानी की पूर्ण व्यवस्था की गई है। पार्किंग स्थलों पर अस्थाई पेयजल के नल एवं शौचाल्य बनाए गए हैं। शहर में लोगों की आवाजाही हेतू एचपीसीए एवं परिवहन निगम द्वारा शट्ल बसें चलाई जाएगी ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो। जिला के पालमपुर, देहरा, नूरपुर, कांगड़ा, नगरोटा बगवां से धर्मशाला के लिए लोगों की सुविधा हेतू विशेष बसें चलाई जाएंगी। विद्युत लाईनों की आवश्यक मुरम्मत कर दी गई है ताकि लोगों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति मिल सके जबकि बिजली आपूर्ति के लिए वैकल्पिक प्रबन्ध हेतू उच्च क्षमता के जनरेटर स्थापित किए जाएगें। शहर को स्वच्छ एवं सन्दर बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया है।
सांसद लोक सभा एवं अध्यक्ष हि.प्र. क्रिकेट संघ, अनुराग ठाकुर ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच के सफल आयोजन हेतू एचपीसीए द्वारा भी भरसक प्रयत्न किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में प्रथम बार आईपीएल के दो क्रिकेट मैच प्रयोगात्मक रूप में करवाए जा रहे हैं और आयोजन की सफलता पर निकट भविष्य में चार मैच करवाने पर विचार किए जाएगा।
इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से जहां प्रदेश व अन्य राज्यों के क्रिकेट प्रेमियों को इस स्टेडियम में निकटता से मैच देखने के अवसर प्राप्त होंगे वहीं पर हिमाचल प्रदेश का नाम क्रिकेट जगत के विश्व मानचित्र पर उभरेगा और प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों को परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।