महेंद्र सिंह धोनी ने चौंकाया फेसबुक पर लिखा, नए सीजन और नए रोल का इंतजार नहीं कर सकता

नाहन : धोनी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, नए ‘सीजन’ और नई ‘ भूमिका’ के लिए इंतजार नहीं कर सकता। ‘बने रहें!’ अपनी इस पोस्ट में माही ने खुलासा नहीं किया है कि उनका नया क्या करने का इरादा है। कुछ फैंस उनकी राजनीती में आने की बात कर रहे हैं , कुछ IPL के नए सीजन में ओपनिंग की भूमिका में उन्हें देख रहे हैं और वहीँ कुछ फैंस उनका चैन्नई के मेंटर बनने का कयास लगा रहे हैं।

वैसे धोनी इन दिनों अपनी पत्नी साक्षी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में शिरकत कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।
आईपीएल के पिछले सीजन में धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवां खिताब जिताया था। फैंस एक बार फिर धोनी को पुराने अंदाज में देखने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि, यह उनके करियर का आखिरी आईपीएल हो सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।