आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस लिए बड़ी खुशखबरी, विराट कोहली भारत लौटे

नाहन : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारत लौट आए हैं। विराट करीब दो महीने से ब्रेक पर चल रहे थे। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज भी नहीं खेली थी ।
विराट कोहली को एयरपोर्ट पर देखा गया। पहले खबर आई थी कि विराट आरसीबी के ‘अनबॉक्स’ इवेंट से पहले बेंगलुरु में अपने साथियों के साथ शामिल हो सकतें हैं । यह कार्यक्रम 19 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित होने वाला है। आरसीबी का प्री सीजन कैंप भी शुरू हो चुका है और विराट को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ी उसका हिस्सा हैं।

Virat kohali

वैसे भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और विराट कोहली को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का इंतजार भी है। विराट पहले सीजन से ही आरसीबी का हिस्सा हैं पर उनकी टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है। 2016 में आखिरी बार विराट की कप्तानी में ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल तक पहुंची थी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।