नाहन : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारत लौट आए हैं। विराट करीब दो महीने से ब्रेक पर चल रहे थे। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज भी नहीं खेली थी ।
विराट कोहली को एयरपोर्ट पर देखा गया। पहले खबर आई थी कि विराट आरसीबी के ‘अनबॉक्स’ इवेंट से पहले बेंगलुरु में अपने साथियों के साथ शामिल हो सकतें हैं । यह कार्यक्रम 19 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित होने वाला है। आरसीबी का प्री सीजन कैंप भी शुरू हो चुका है और विराट को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ी उसका हिस्सा हैं।
वैसे भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और विराट कोहली को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का इंतजार भी है। विराट पहले सीजन से ही आरसीबी का हिस्सा हैं पर उनकी टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है। 2016 में आखिरी बार विराट की कप्तानी में ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल तक पहुंची थी।