शिमला : भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी, जहां मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह महाकुम्भ 65 दिनों तक चलेगा और 25 मई को ईडन गार्डन्स में ही फाइनल के साथ समाप्त होगा। क्वालिफायर 2 भी इसी स्टेडियम में होगा।
इस सीजन में भी 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जो 12 मैदानों पर कुल 74 मैच खेलेंगी। इनमें 13 डबल हेडर (एक दिन में दो-दो मैच) शामिल हैं। दोपहर के मुकाबले साढ़े तीन बजे (3:30 PM) और शाम के साढ़े सात बजे (7:30 PM) से शुरू होंगे। पिछले साल की तुलना में दोपहर के मैचों का समय 30 मिनट बढ़ा दिया गया है।

राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) दोपहर में तीन-तीन मैच खेलेंगी। बाकी 7 टीमें (चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, RCB, KKR और राइजिंग पुणे) दोपहर में दो-दो मैच खेलेंगी।
इस बार 13 मैदानों का इस्तेमाल होगा, जिनमें सभी टीमों के घरेलू स्टेडियम के अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला शामिल हैं। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में तीन मुकाबले होंगे। धर्मशाला में पहला मुकाबला 4 मई को पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स , दूसरा मुकबला 8 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स और अंतिम मुकाबला 14 मई को पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस खेला जाएगा।
पिछले साल दोपहर के मैच 3:00 बजे शुरू होते थे, लेकिन इस बार समय 3:30 PM कर दिया गया है। वहीं, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों को दोपहर के अधिक मैच खेलने का मौका मिलेगा।
आईपीएल 2025 का यह सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए जोश और रोमांच से भरा होगा। टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा और नए वेन्यू पर मैचों का आनंद फैंस बटोरेंगे।