‘आज हिमाचल बढ़ चला है, चहुं विकास की ओर’ ‘हिमाचल बना देश का सिरमौर’

Demo

ज्वालामुखी: ‘आज हिमाचल बढ़ चला है, चहुं विकास की ओर’ ‘हिमाचल बना देश का सिरमौर’ गीत में वर्तमान सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों का उल्लेख करके रक्कड़ व गरली में सैंकड़ों की तादाद में लोगों को अवगत करवाया गया।

विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत सूचना एवं जन सपर्क विभाग के सांस्कृतिक दल ने जसवां प्रागपुर निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत रक्कड़ व गरली तथा ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र की पंचायत लगड़ू व मूहल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ वर्तमान प्रदेश सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में चलाई गई विािन्न योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल किसान बागवान समृद्घि, दूध गंगा, अटल स्वास्थ्य सेवा, भेड़ पालक जैसी विािन्न योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई तथा इन्हें अपनाकर ग्रामीणों को अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन से साी वर्गों, विशेषकर प्रदेश के गरीब व निर्धन वर्ग के लोगों के विकास के लिये वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे सराहनीय प्रयासों से लोगों को रूबरू करवाया।

इस अवसर पर सहायक लोक सपर्क अधिकारी श्री अनिल धीमान ने भी अपने सबोधन में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, स्वरोजग़ार की दिशा में सरकार द्वारा किये गये अनेक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए लोगों से आह्वान कि वह इन योजनाओं का लाा उठाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में आगे आएं ताकि प्रदेश में विकास को और गति प्रदान की जा सके।

कार्यक्रम में प्रागपुर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार, ग्राम पंचायत रक्कड़ के प्रधान श्री संजय कुमार तथा गरली के धर्मवीर सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।